New Sim Card Rule To Be Follow In India | सिम कार्ड के लिए १दिसंबर 2023 से नए रूल हुए जारी।

 New Sim Card Rule To Be Follow In India | सिम कार्ड के लिए १दिसंबर 2023 से नए रूल हुए जारी।

New Sim Card Rule To Be Follow In India


New Sim Card Rule To Be Follow In India | सिम कार्ड के लिए १दिसंबर 2023 से नए रूल हुए जारी।
 

हाल ही में सरकार द्वारा सिम के लिए नए रूल जारी किए गए हैं, जो सिम खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के लिए कारगर साबित होंगे । अगर इन नियमों का पालन नहीं किया गया तो सरकार उन पर बड़ी एक्शन ले सकती है। आज इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि सरकार ने बनाए हुए नए रूल कौन से हैं, और यह भी जानेंगे कि एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने अपने एयरटेल के यूजर्स को E-SIM  खरीदने के लिए क्यों कहा?

सरकार द्वारा सिम कार्ड के लिए 1 अक्टूबर 2023 को नए रूल जारी किए गए और वह उसी समय से लागू होने वाले थे लेकिन कुछ वजह से वह रूल 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगे। आपको यह पता है कि हैकर्स फेक सिम की जरिए बहुत लोगों को ठगते हैं। आम आदमी को समस्या से गुजरना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह नए नियम जारी किए ।


what is sim?

subscriber identity module यह सिम का पूरा रूप है। इसका मतलब यह है की सिम कार्ड उन लोगों की आइडेंटिटी डिफाइन करता है जो यूजर्स  उन्हें use करते हैं।

different type of SIM cards?


Full SIM-

इसकी साइज 85mm×53mm होती है और नॉर्मली या पैकेट में इस साइज में ही अवेलेबल होता है।


 Mini SIM- normally यह सिम साइज मैं 25mm×15mm का होता है और पुराने नोकिया के फोन में इनका उसे होता था।


Micro SIM -इस सिम के साइज 15mm×12mm होती है। और यह आजकल के बटन वाले मोबाइल में दिखाई देती है।


Nano SIM -यासीन की साइज 12.3 mm×8.8 mm होती है। और यह आजकल के सभी एंड्रॉयड फोन में उसे की जाती है।


Embeded SIM - इस सिम के साइज 6 mm×5mm तक होती है यह सिम आज चलन में है।और यह सीम कम स्पेस में ज्यादा कनेक्टिविटी देती है।

E-SIM सिम के अंदर जो E है वह embedded है। e-sim कार्ड को डिजिटल फाइल की तरह स्टोर किया जाता है और यह फिजिकल सिम की तरह ही फोन में use होता है। उसके लिए उसे सिम कार्ड को आपको अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।


E-sim कार्ड की वजह से आपको यह फायदे मिलेंगे।


आपका फोन चोरी होता है, तब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जब भी फोन चोरी होता था तब कर सिम कार्ड निकाल कर फेंक देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मोबाइल ऑन रहे या ऑफ रहे, आपकी सिम कार्ड की लोकेशन ट्रेस की जा सकती है।


जब आप मोबाइल खरीदने जाओगे तब एंबेडेड सॉफ्टवेयर मिलेगा जिसकी वजह से आप उस डिजिटल फाइल को डाउनलोड कर सकते हो और E- सिम का लाभ उठा सकते हो।


अगर आपको सिम ऑपरेटर को चेंज करना हो तो आपको किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे ही सॉफ्टवेयर में स्विच ऑप्शन का use करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं।


नए सिम कार्ड के रोल जो 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगे।


1)Sim Dealer Verification:

नया सिम खरीदते वक्त अब आपको किसी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन आपको एक वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा जिसे पुलिस वेरिफिकेशन कहा गया है, अगर इस वेरिफिकेशन में कोई गलती हुई तो डीलर को और टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी को 10 लाख का जुर्माना देना होगा।


२)Demographic Data Collection-

अगर आप नया सिम खरीदने जाते हो तो आपको आधार कार्ड की डिटेल्स और डेमोग्राफिक जानकारी यानी आप जिस जगह पर रहते हो उसकी लोकेशन और और आपके बारे में जानकारी  देनी पड़ेगी इसके जरिए आप नया सिम का चयन कर सकते हो।


३)Bulk Sim Card Issuances:

ज्यादा  quantity मै सिम लेने को प्रकिया में नए बदलाव सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं, उसमें बताया गया है कि Bulk सिम आप सिर्फ बिजनेस बैकग्राउंड Person को ही इशू कर सकते हो इसके अलावा अकेले इंसान को सिर्फ 9 सिम कार्ड इशू हो सकती है ,उसके ऊपर नहीं।


4)Sim Card The Activation Rule:

यह रुल पहले भी अस्तित्व में था लेकिन उसको इतना Implement नहीं किया जा रहा था , लेकिन 1 दिसंबर 2023 से यह नियम लागू हुआ है कि 90 दिनों बाद जिस सिम का Use नहीं हो रहा है उस सिम को किसी और को दिया जाएगा। Bulk SIM के बारे में भी यह रुल लागू होता है।


5)Penalty For Sim Seller:

जो सिम बेचता है उन्हें 30 नवंबर तक अपनी डिटेल्स रजिस्टर करनी पड़ेगी नहीं तो उन्हें 10 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ेगा ऐसी रूल सरकार ने जारी किया है।


90 दिनों बाद जिस आईडी पर सिम कार्ड रजिस्टर हुआ है उसे वह कैंसिल किया जाएगा यह नियम सरकार के द्वारा इसलिए लागू किया गया है, क्योंकि यह नियम पहले ही अस्तित्व में था, लेकिन उसमें फ्रॉड होने के चांसेस बढ़ गए थे एक ऐसी भी घटना सामने आई थी जिसमें एक महिला ने 90 दिनों बाद अपना रिचार्ज रिन्यूअल किया था ,लेकिन टेलीकॉम कंपनी ने उस नंबर को किसी और को अलॉट किया था उसकी वजह से उन्हें प्रॉब्लम को सामने जाना पड़ा। और ऐसी घटनाएं भारत में कई जगह पाए गए जिसमें ऑनलाइन ओटीपी किसी और के मोबाइल में अलर्ट हो जाता था इसकी वजह से सरकार ने यह बहुत बड़ा कदम उठाया है।


हमारी आप सभी से यह निवेदन है कि सरकार ने यह नियम स्कैमर से जनता को बचाने के लिए लागू किए हैं।

इसलिए हम उनका पालन कीजिए और स्कैमर और बाकी सारी चीजों से दूर रहिए।


Read more.





Post a Comment

और नया पुराने