About Us

About us:

 Heighskynews  यह प्लेटफॉर्म ब्लॉगर तथा न्यूज़ लेखक के द्वारा बनाया गया है। Heighskynews का मुख्य उद्देश्य है नये और ताजी खबर को अपनी वाचकों के पास जल्द से जल्द पहुंचाना और उन्हें अपडेटेड रखना। इस न्यूज़ प्लेटफार्म को मेंटेन रखने के लिए हमारी टीम के सारे सदस्य, न्यूज़ रिपोर्टर और लेखक न्यूज़ इकट्ठा करने में दिन रात  जुड़े रहते हैं। और हमें मालूम है इन्हीं प्रयासों से जल्दी ही हम एक बड़ी शिखर पर होंगे जिसके लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है।

  •     हाई स्काई न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य

 अपने वाचकौ को वेब या फिर मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन न्यूज़ को दर्शना है। हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, उपयोगकर्ता रुचि जानकारी, अजीब समाचार, ज्योतिष समाचार, व्यापार समाचार, खेल समाचार, जीवन शैली समाचार इत्यादि को कवर करने वाले तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी वाच कौन से यही निवेदन है कि हमारे इस इनीशिएटिव को जल्द से जल्द अपने सभी सहयोगिकी के साथ साझा करें।  


  • हाई स्काई न्यूज़ की कहानी

     इतना तो तय था कि हमें एक न्यूज़ प्लेटफार्म खोलना है और उसे आगे बढ़ाना है इसकी नींव 2023 की शुरुआत में ही रखी गई थी लेकिन वह आज समय आ गया है कि वह छोटी सी पहचान को बड़ा रूप देने की लोकल न्यूज़ से ऑनलाइन न्यूज़ में पधरपन करना एक बड़ी योजना थी और इसमें जिन्होंने भी हमारा साथ दिया जैसे कि हमारे कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, न्यूज़ रिपोर्टर, और आगे आने वाले कई जिम्मेदार कंपनी की सदस्य इन सभी का मैं ऋणी हूं। 

      हाई स्काई न्यूज का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो आमतौर पर उपलब्ध नहीं होती। इस वजह से जल्द ही उनका भरोसा हम जीत पाएंगे यह हमें आशा है और हम बेहतरीन बनकर दिखाएंगे।


  •      हाई स्काई न्यूज़ के सदस्य

कुणाल सिंह-यह ही स्काई न्यूज़ के हमारे कंटेंट राइटर तथा एडिटर इन  चीफ है। इन्होंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2018 से की थी तब से यह बहुत फेमस पर्सनैलिटी बन चुके हैं। इनके ब्लॉग की व्यूअरशिप मिलियंस में है।


रचना गोडसे-heighskynews का न्यूज़ की लेखिका हैं जिन्होंने आज तक हमें कंटेंट लिखने में साथ दिया और आगे देती रहेगी इनकी एक्सपर्टीज है टेक्नोलॉजी और सोशल न्यूज़ में।

धन्यवाद


Copyright Notice: If you have any copyright issues with our news, photos, or videos, please send an email to for heighskynews@gmail.com