खालिस्तानियों को मरवाने के पीछे असली हाथ था किसका? सामने आया यह बड़ा नाम?

 खालिस्तानियों को मरवाने के पीछे असली हाथ था किसका? सामने आया यह बढ़ा नाम? mastermind behind khalistani killed in canada.

master mind behind khalistani killed in canada





DELHI - पिछले कुछ दिनों से भारत और कैनेडा के बढ़ते विवाद के  चलते खालिस्तानियों को भारत से पूरी तरह खदेड़ना और कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ भूमिका निभाने वाले खालिस्तानियों की सफाई करना भारत का मूल रूप से उद्देश्य था। भारत के यहां से यह बात कंफर्म हो रही है कि, भारत ने कुछ अज्ञात लोगों को हायर किया था खालिस्तानियोंको  मिटाने के लिए।

उनको कह दिया गया था कि जहां पर आपको khalistani  मिले वहां पर उनको शांत कर देना। पिछले 5 महीनो से khalistani आतंकवाद को मिटाने के लिए भारत ने प्रयास शुरू किए थे। अमेरिका और कनाडा की प्रसार माध्यम में यही चर्चा थी कि इन्हें कौन मार रहा है, लेकिन इस बात की पुष्टि तब नहीं हुई थी।

 खालिस्तान एक संगठन है जो आतंकवाद का प्रसार करती है। सितंबर 2023 में कनाडा के prime minister जस्टिन कूड़ो इन्होंने भारत पर यही आरोप लगाया था कि भारत हमारे देश में खालिस्तान निज्जर को मार गिराया है। लेकिन तब भारत में कनाडा को बेइज्जत करते हुए कहा था कि आपके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। तब कूड़ो ने अमेरिका के साथ हाथ मिलाकर बेडेन जो अमेरिका के राष्ट्रपति है, इन्हे अपनी परेशानी के बारे में बताया लेकिन बिना सबूत के भारत पर आरोप लगाने पर उन्होंने उनके साथ नहीं दिया था ।


Main points:

  • न्यूयॉर्क में अज्ञात व्यक्ति के नाम चार्ज शीट फाइल की गई।
  • सीआईएफ के ऑफिसर cc1 के द्वारा NIK को पन्नू के मारने की जिम्मेदारी दी गई।
  • पन्नू को मारने के  लिए 83 लाख दिए गए।
  • बॉलीवुड फिल्म वांटेड जैसा स्टोरी प्लॉट।


किसी देश में घुसकर आतंकवाद को खत्म करना यह बहुत बड़ी बात है ,और भारत यह पंतप्रधान मोदी के नेतृत्व में करता आ रहा है। कनाडा को इस बात की चिंता थी कि उनके देश में यदि भारत घुसकर आतंकवाद को खत्म कर देगा तो कनाडा में Law Maintain नहीं रह सकता। अमेरिका न्यूज़ पेपर  के  Financial Times मुताबिक बाइडेन ने भारत से विनती की थी कि वह कनाडा में घुसकर जो खाली स्थान का मुख्य उग्रवादी है पन्नू उसे ना मारे।


Us Justice Department के मुताबिक भारत के एक ऑफिशियल्स  के द्वारा खालीस्थानी के एक्टिविस्ट को मारने का पूरा प्लॉट रचा गया था यह बात सामने आ रही है।


अगर आपको इस मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो आपको हम बताना चाहते हैं कि आज से पीछे 6 महीने पहले कनाडा के पंतप्रधान जस्टिन कूड़ो लगातार अमेरिका के पास दरख्वास्त कर रहे थे कि भारत हमारे घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म कर रहा है। आज से 7 दिन पहले अमेरिका ने भारत पर एक आरोप लगाया कि अमेरिका के New York डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भारत के खिलाफ एक सील बंद केस डायर किया गया जिसमें यह बताया का जा रहा है कि उसमें उसे व्यक्ति का नाम शामिल है जिसे भारत में खालिस्तानियों को करने के लिए भेजा है। 

New York पुलिस द्वारा जो चार्ज शीट बनाई जा चुकी है उसमें खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू को मारने की  साजिश रचने के लिए भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता जो कि लगभग 53 साल के होंगे, उन्हें गिरफ्तार किया गया। भारत के किसी पूर्व सीआईएफ  एजेंट ने उन्हें यह काम दिया था ऐसा सुनने में आ रहा है।


Story plot -

तो इस मामले की स्टोरी ऐसी है कि भारतीय पूर्व सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारी ने निखिल गुप्ता नामक एक एजेंट को पन्नू को मारने की सुपारी दी थी, इस समय उसे पन्नों का पूरा एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट , उसकी छाया चित्र आदि सभी चीज निखिल को दी गई थी । और यह भी बताया गया था कि जून में कनाडा में जीस खालीस्थानी के आतंकवादी निज्जार को मारा गया था, वह भी हमने मारा है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।लेकिन निखिल गुप्ता ने जून में किसी और एक एजेंट को 83 लाक में पन्नु को मारने की सुपारी दी थी लेकिन निखिल उस बात से अनजान था कि उसने जिस एजेंट को वह सुपारी दिए हुए हैं , वह अमेरिका का खुफिया जासूस है। जिस वक्त उसे यह बात का पता चला उसने तुरंत ही अपना ठिकाना Czech republic यहा पर बनाया। अमेरिकी गुप्तचर यंत्रना ने निखिल को वहां से ढूंढ कर फिर अमेरिका की कैद में लाया। यह मामला जून तक सीमित था और यह इनफॉरमेशन दिसंबर की पहली तारीख को लीक की गई। G20 के मीटिंग जो भारत में थी उसे समय बिडेन को इस बारे में जानकारी थी लेकिन उसे समय उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की थी।


सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम cc1 बताया था इसलीये उनकी पहचान अभी तक प्रकट नहीं हुई है। सीआरपीएफ के उसे ऑफिसर को सीनियर फील्ड ऑफिसर बताया जा रहा है, जिनका काम सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस में है। जिसे आर्ट ऑफ वार में ऑफिसर लेवल की ट्रेनिंग मिली हो, और हथियार को कैसे चलना है इसकी जानकारी हो ।


Read more.


Post a Comment

और नया पुराने