MIUI को ठुकराकर शाओमी ने लांच किया नया HYPER OS

 MIUI को ठुकराकर शाओमी ने लांच किया नया HYPER OS

Xiaomi launch hyper OS operating system
Hyper OS

Xiaomi, एकमात्र ऐसी कंपनी जिसके बारे में हर कोई जानता है और लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला रही है, अपने मोबाइल टेक्नोलॉजी में हाइपर ओएस नामक एक नई तकनीक विकसित करने जा रही है।  दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी को अपडेट के जरिए विभिन्न Xiaomi मोबाइल में पेश किया जाएगा।  आज तक, Xiaomi इस मोबाइल के अपडेट पर काम कर रहा है और यह सफल रहा है।  Xiaomi कंपनी ने आने वाली 21वीं सदी में अपने यूजर्स के लिए सबसे कम कीमत पर मोबाइल फोन उपलब्ध कराकर मोबाइल टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है।  Xiaomi के मुकाबले की बात करें तो कई कंपनियों ने इस संबंध में परिस्थितियों का सामना करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।  Xiaomi ने उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी गुणवत्ता और ब्रांड नाम को सफलतापूर्वक बनाए रखा है।  इन लेखों में हम आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपर ओएस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो पहली बार अपडेट के रूप में आने वाला है, यह अपडेट वैश्विक स्तर पर किन देशों में लागू होने वाला है।  हाइपर ओएस का नया अपडेट कुछ दिनों में लॉन्च होगा।


     हाइपर ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक अपडेट है जो यूजर को टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नए युग में ले जाएगा।  बेहद आसानी से मिलने वाला यह अपडेट Xiaomi द्वारा कुछ ही दिनों में सभी मोबाइल्स में पेश कर दिया जाएगा।  यह हाइपर ओएस तकनीक इसलिए बनाई गई है ताकि उपयोगकर्ता मोबाइल को संभालते समय बहुत आसानी से और आसानी से जा सके।


 Xiaomi हाइपर OS, जो MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रतिस्थापन के रूप में आता है, एक अधिक गतिशील और सुविधा संपन्न ऑपरेटिंग सिस्टम है।  अगर भारत में लॉन्च हुए वर्जन की बात करें तो चीन में लॉन्च हुए वर्जन की तुलना में भारतीय वर्जन थोड़ा कम क्वालिटी में नजर आता है।  चीन में MIUI भारत की तुलना में काफी बेहतर परफॉर्मेंस देता है।


MIUI के मुकाबले आए हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम कैसी है?


हाइपर OSकी ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करते ही लॉक स्क्रीन का एनीमेशन खुल जाएगा जहां पर आप आपके मनपसंद लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज्ड कर सकते हो जैसे कि उसका कलर चेंज करना, टेक्स्ट को चेंज करना,और उसे वॉलपेपर को resize करना ऐसे मैन्युअली कर सकते हो।


चीन वाले हाइपर os ऑपरेटिंग सिस्टम में चाइल्ड मोड़ दिया जाता है बल्कि इंडिया की MIUI वर्जन हो या फिर हाइपर Os इसमें आपको चाइल्ड मोड दिखाई नहीं देगा बल्कि चाइल्ड मॉल आपके बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।


कंट्रोल सेंटर (toggel सेटिंग)की अगर बात करो तो वह आपको हर मोबाइल की तरह ऊपर की तरफ दिखाई देगा लेकिन अगर आपको उसके ऑप्शन को एडिट करना हो तो आपको उसे स्क्रोल करना पड़ेगा ताकि एडिट का ऑप्शन आपको दिखाई दे बल्कि एमआईयूआई में आपको स्क्रीन को स्लाइड करना पड़ता था एडिट ऑप्शन को ढूंढने के लिए। हाइपर ओस के इस वर्जन में आपको पागल के नाम दिखाई नहीं देंगे बल्कि एमआईयूआई की वर्जन में आपको टॉगल के नाम दिखाई देते थे।


आईफोन की ios में आपको toggel की फंक्शन में प्ले बटन दिखाई देगा उसे कॉपी करके हाइपर os में भी वैसा ही प्ले बटन शाओमी ने डाला है। जिसकी सहायता से आप recent म्यूजिक को प्ले कर सकते हो।

Hyper OS operating systems
Hyper OS

मोबाइल की गैलरी में आपको कई सारे एडिटिंग का ऑप्शन हाइपर Os में दिखाई देंगे।


हाइपर Os के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको स्प्लिट स्क्रीन का धमाकेदार ऑप्शन मिलता है जहां पर आप एक ही स्क्रीन पर दो इंडिविजुअल ऐप ओपन कर सकते हो और उसकी पोजीशन भी चेंज कर सकते हो।


हाइपर Os के ऑपरेटिंग सिस्टम में कैलकुलेटर की अगर बात करें तो एमआईयूआई वर्जन के मुकाबले कैलकुलेटर की इस फंक्शन में आपको थोड़े बहुत फंक्शंस कम दिखाई देगी जो कि आगे चलकर अपडेट में ऐड होंगे ऐसी संभावना है।


हाइपर Os की ऑपरेटिंग सिस्टम में कैमरा की अगर बात करें तो स्क्रीन पर स्लाइड करते ही सारे सेटिंग के ऑप्शन खुल जाते हैं लेकिन एमआईयूआई की वर्जन में आपको पहले सेटिंग पर tap करना पड़ता था तभी आप मैन्युअल कोई भी चीज कस्टमाइज कर सकते थे।

और कई सारे बेसिक चेंज इस ऑपरेटिंग सिस्टम में किए गए हैं जो की आप हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल को उसे कर कर ही पता चलेंगे।


किन मोबाइल में आने वाले समय में हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम का use किया जाएगा?


हाइपर OS इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उसे श्यओमी की तरफ से आने वाले नए फोन में किया जाएगा जिसमें शामिल है।


1. Redmi K50

2. Redmi K50 Gaming Edition

3. Redmi K50 Pro

4. Redmi K50 Ultra

5. Xiaomi 12

6. Xiaomi 12 Pro

7. Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition

8. Xiaomi 12S

9. Xiaomi 12S Pro

10. Xiaomi 12S Ultra

11. Xiaomi Pad 5 Pro 12.4

Xioami launch new Hyper OS



और 2024 में आगे आने वाले सारे मोबाइल फोंस में इस ऑपरेटिंग सिस्टम में शाओमी का फोन दिखाई देगा।

भारत में फिलहाल हाइपर OS ऑपरेटिंग सिस्टम के मोबाइल लॉन्च नहीं हुए हैं इसलिए चीन मे लॉन्च हुए मोबाइल के हिसाब से यह डाटा बताया गया है। इंडिया में आने तक इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।


Post a Comment

और नया पुराने