कांग्रेस संसद से मिले ₹300 करोड़ की नकद राशि। 40 मशीनों को लगे पैसे गिरने के लिए 3 दिन।

 कांग्रेस संसद से मिले ₹300 cr की नकद राशि। 40 मशीनों को लगे पैसे गिरने के लिए 3 दिन।

Black money
black money



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा मारे गए छापे में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड रुपए की नकद राशि जप्त हुई है। इस घटना के बाद कांग्रेस की संसद धीरज साहू ना ही किसी फोन का जवाब दे रहे हैं, ना ही किसी ईमेल का जवाब प्रेस माध्यम को दे रहे हैं।

शराब के बड़े व्यवसाय में शामिल साहू के परिवार से आयकर विभाग ने पैसों से भर 19 bags जप्त किए हैं। झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के राज्यसभा के सांसद धीरज साहू के यहां पर छापेमारी आयकर विभाग के द्वारा की गई, जहां पर 300 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुई है। आयकर विभाग का कहना है कि सिंगल रेड मै अब तक मिली हुई राशि में  यह सबसे बड़ी राशि है।


अब तक की सबसे बड़ी राशि आयकर विभाग को अपनी रेड में  मिली है। शनिवार को प्रेस माध्यम को बताते हुए आयकर विभाग ने कहा कि 6 दिसंबर को 10 जगह पर रेड की गई जहां पर 250 करोड रुपए की नगद राशि प्राप्त हुई है और अभी भी उसके काउंटिंग चल रही है और ऐसा लग रहा है कि वह 300 करोड़ पार तक जा सकती है। सबसे ज्यादा कैश यह उड़ीसा के डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी हुई है। राज्यसभा के सांसद धीरज साहू इनका शराब का बिजनेस है और यह सारी नकद राशि इस काले धन से आई हुई है ऐसा बताया जा रहा है।


अपनी रिसोर्स द्वारा खुफिया जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में कई जगह छापे मारे जहां पर बोलागीर जिले में कंपनी के क्षेत्र में रखे हुए 10 अलमारी में से लगभग 230 करोड रुपए की नकद राशि जप्त हुई है। जबकि शेष राशि रांची, तितलागढ़, संबलपुर यहां से जप्त की है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग ने बौद्ध डिस्टलरी से संबंधित सभी क्षेत्रों में तलाशी लेनी शुरू की थी और इस तलाशी के परिणाम स्वरुप में यह काले धन के रूप में इकट्ठा की गई ये नगदी राशि आयकर विभाग को प्राप्त हुई इसकी गिनती आज पूरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है।


लोहे के अलमारी में रखें 200 से अधिक छोटे-बड़े बैग आयकर विभाग के द्वारा किए गए जप्त।


लोहे के अलमारी में 200 से ज्यादा छोटे-बड़े बैग्स आयकर विभाग को प्राप्त हुए जो पैसों से भरे हुए थे। इन सभी पैसों को गिरने के लिए आयकर विभाग ने 40 से ज्यादा छोटी बड़ी मशीन है लगाई थी और नोटों को गिरने के लिए आयकर विभाग को ज्यादा मात्रा में कर्मचारियों की जरूरत पड़ी। 100 से भी अधिक गाड़ियों में यह पैसा सुरक्षित सरकारी बैंकों तक पहुंचाया जाएगा ऐसा कहा जाता है। आज के दिन भोला गिरी जिले में आयकर विभाग के 100 से भी अधिक अधिकारी अलग-अलग जगह पर तैनात होंगे। कुछ अलमारी अभी भी खोली बाकी है इसलिए यह आंकड़ा बढ़ सकता है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। यह खबर सामने आने पर ऐसा बताया जा रहा है कि धीरज साहू कांग्रेस पार्टी का तो मोहरा  है और भी बड़े नाम इसमें शामिल हो सकते हैं। 


धीरज साहू के खुद के घर से भी मिले बहुत बड़ी नकद राशि।


यह खबर सामने आने पर पीटीआई के द्वारा धीरज साहू को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने उसे कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। आयकर विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में जब साहू के घर छापेमारी की गई तब उनके घर से 19 बैग्स पैसे से भरे हुए आयकर विभाग को प्राप्त हुए। इन 19 बागों में 20 करोड़ से भी ज्यादा नकद राशि प्राप्त हुए हैं इससे यह आंकड़ा 250 करोड़ के पार पहुंच जाता है। मौजूदा जानकारी के मुताबिक गिनती पूरी होने के बाद यह सारा पैसा सरकारी बैंक में जमा किया जाएगा। शराब के कारखाने को आधी रात कार्य रूप से संभालने वाले बंटी साहू के घर से यह रकम मिली है। इस काले धन में ज्यादा से ज्यादा ₹500 की करेंसी नोट पाए गए।

और भी कई सारे नेताओं के पास ऐसी राशि होने की संभावना है जो अभी तक सामने नहीं आई है और आशा है कि वह जल्द ही सामने आएगी और भारत की गरीबी दूर होने में मदद होगी और भ्रष्टाचार रुकेगा। 



Post a Comment

और नया पुराने