Upcoming Electric Bike In 2024: बाजार में आने वाली है ऐसे दमदार भाई जो आपके होश उड़ा देगी।

 Upcoming Electric Bike In 2024: बाजार में आने वाली है ऐसे दमदार भाई जो आपके होश उड़ा देगी।

Upcoming Electric Bike In 2024

 Upcoming Electric Bike In 2024




Upcoming Electric bikes: भारत की मार्केट में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का दबदबा दिखाई देने लगा है, ऐसे में आप खुश होंगे कि कई सारे पॉपुलर ब्रांड की बाइक्स आपके लिए एक अच्छी चॉइस बन सकती हैं। बढ़ते ईंधन के दाम की वजह हर कोई चाहेगा कि अपने पास इलेक्ट्रिक कार या फिर बाइक हो, तो ऐसे में ही ऑटोमोबाइल्स की पॉपुलर कंपनीज अपने ग्राहकों के लिए 2024 की साल में धांसू डिजाइन की इलेक्ट्रिक बाईक्स लाने वाली है जिनके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। सरकार जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों को सपोर्ट कर रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि 2024 साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ेगी, और इसी बढ़ती कंपटीशन की वजह से बाइक्स की प्राइस में बहुत बड़ा फर्क दिखाई दे सकता है।


Upcoming Ola Adventure Electric bikes:

  
Ola Adventure
Ola Adventure


Ola जो कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना नाम कमा चुकी है, बात करें इस ओला एडवेंचर के लुक के बारे में तो यह सफेद और काले रंग के मिक्स कलर में आपको दिखाई दे सकती है। नए साल के मौके पर ओला कंपनी की तरफ से लांच होने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत में 3 लाख रुपए तक जाने की उम्मीद है ऐसा विशेषज्ञों ने बताया है। अपनी बेहतरीन डिजाइन और लूक के साथ यह बाइक मार्केट में लांच होने वाली है। कंपनी की तरफ से अभी तक ऑफिशियल डेट कंफर्म नहीं की गई है लेकिन नवंबर 2024 में यह बाइक लॉन्च हो सकती है।


Upcoming Ola cruiser Electric bikes:

Ola cruiser
Ola cruiser 

भारत की मार्केट में आज तक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च नहीं हुई है इसलिए अगर यह बाइक ओला की तरफ से 2024 में लॉन्च होती है ,तो बाइक लवर्स इसे ज्यादा पसंद करने की उम्मीद है और मार्केट में अभी तक इसका कोई प्रतिस्पर्धी उपलब्ध नहीं है, बात करें इसके प्राइस की तो 2.70 लाख रुपीस तक इस बाइक की प्राइस जा सकती है। इस बाइक के लुक की बात करें तो इसका डिजाइन बुगती की तरह है और जो लोगों को ज्यादा पसंद आएगा जिसे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। दो कलर वेरिएंट में यह बाइक मार्केट में लॉन्च हो सकती है।


Gogoro 2 Series Electric bikes:

Gogoro 2
Gogoro 2 

125 cc क्लास में अवेलेबल होने वाली यह बाइक अपनी डिजाइन और लुक के साथ काफी मॉर्डन लुक देती है। Gogoro 2 Series की यह बाइक SBS ब्रेक सिस्टम के साथ मार्केट में 2023/24 में लॉन्च हो सकती है। बात करें अगर इसकी प्राइस रेंज की तो 

इसकी स्टार्टिंग कीमत 1.50 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 170 किलोमीटर तक अपनी मंजिल तय कर सकती है। Gogoro primium और Gogoro plus इस दो वेरिएंट मे यह बाइक मार्केट में लांच होगी जो की ब्लैक और व्हाइट कलर के साथ अपने आप में एक नई पहचान बनती है।


Gogoro Cross Over Electric Bike:

Gogoro Cross Over
Gogoro Cross Over


12 December 2023 को लांच होने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार कलर वेरिएंट आपको दिखाई देंगे जो की दिखने में बहुत अच्छे दिखते हैं, 126 किलोग्राम वजन के साथ यह बाइक भारत में 1.20 लाख रुपए में लांच होने वाली है। एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 150 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।

कंपनी की तरफ से इसकी डिजाइन में बहुत काम किया गया है ताकि लोगों को वह ज्यादा पसंद आए।


Suzuki Burgman Electric bike:

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman 

Suzuki India की तरफ से हाल ही में पुणे की सड़कों में इस बाइक का प्ररीक्षण लेते हुए दिखाई दिए। अपने 4 किलो वाट पावर से एक बार में चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर की रेंज तक यह बाइक जा सकेगी। छोटे एरिया में आवन जावन के लिए यह बाइक फायदेमंद साबित हो सकती है। भाई की अगर बात करें तो कंपनी ने दोनों साइड में शोक अब्जॉर्ब दिए हैं। मार्केट में यह बाइक पहले से आने वाली थी लेकिन कंपनी की तरफ से कुछ कर्म की वजह से देरी हो रही है। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं। यह बाइक 1.20 लाख की रेंज में लॉन्च हो सकती है। अप्रैल 2024 को यह बाइक मार्केट में लांच होगी ऐसा बताया जा रहा है।


 


Post a Comment

और नया पुराने